कांग्रेस की लिस्ट जारी, खींवसर व चौरासी में आया चौंकाने वाला नाम,गठबंधन पर लगा ब्रेक

कांग्रेस की लिस्ट जारी, खींवसर व चौरासी में आया चौंकाने वाला नाम,गठबंधन पर लगा ब्रेक

कांग्रेस की लिस्ट जारी, खींवसर व चौरासी में आया चौंकाने वाला नाम,गठबंधन पर लगा ब्रेक

जयपुर। आखिरकार राजस्थान उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की लिस्ट भी जारी हो गई है। कांग्रेस ने अपनी लिस्ट में सभी सातों सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं। इससे पहले बीजेपी ने शनिवार को 7 विधानसभा सीटों में से 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। वहीं, बाप पार्टी ने भी दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। बता दें कांग्रेस की लिस्ट जारी होने के बाद हनुमान बेनीवाल की पार्टी से गठबंधन पर भी ब्रेक लग गया है।

दरअसल, कांग्रेस ने दौसा सीट से दीनदयाल बैरवा, अलवर की रामगंढ सीट से आर्यन जुबेर खान, झुंझुनूं सीट से अमित ओला, उदयपुर की सलूंबर सीट से रेशमा मीणा, टोंक की देवली-उनियारा सीट से केसी मीणा, डूंगरपुर की चौरासी सीट से महेश रोत और नागौर की खींवसर सीट से रतन चौधरी को मैदान में उतारा है।

बता दें, देर रात आई लिस्ट में कांग्रेस ने सभी उपचुनाव वाली सातों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। लिस्ट जारी करने के साथ कांग्रेस ने साफ कर दिया कि वह उपचुनाव में किसी से गठबंधन नहीं करेगी। कांग्रेस अकेले अपने दम पर सातों सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए नोमिनेशन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है, प्रत्याशी 30 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे। जबकि 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, इसके बाद 23 नवंबर को रिजल्ट की घोषणा होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |