Gold Silver

कांग्रेस की 3 जून भाजपा की 5 जून से बाड़ेबंदी

जयपुर। 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर है। कांग्रेस अपने विधायकों की तोडफ़ोड़ से बचाने को 3 जून से बाड़ेबंदी करेगी वहीं भाजपा का प्रशिक्षण शिविर 7 जून की बजाय 5 जून से शुरु होगा।
मुख्यमंत्री आवास पर देर सायं मीटिंग हुई जहां तीनों प्रत्याशी के अलावा पार्टी विधायक तथा 10 निर्दलिय विधायक शामिल रहे। बलजीत यादव, रमीला खडिया व खुशवीर जोरावर नहीं आए। बसपा से कांग्रेस में आए विधायक वाजिब अली संदीप यादव व लाखन मीना के ने आने  से भी चर्चाएं जोरों पर रही। कांग्रेस इनमें लगातार संपर्क में है। उधर निर्दलीय भाजपा समर्थित डॉ. सुभाष चन्द्रा ने कहा कि उन्हें 41 से ज्यादा वोट मिलेगें।
Join Whatsapp 26