कांग्रेस का पैदल मार्च 22 को, शहर व देहात की ओर से संयुक्त रूप से किया जाएगा विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस का पैदल मार्च 22 को, शहर व देहात की ओर से संयुक्त रूप से किया जाएगा विरोध प्रदर्शन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीकानेर शहर देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 22 जुलाई 2025 वार मंगलवार सुबह 11 बजे विश्नोई धर्मशाला से जिला कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन का कार्यक्रम रखा गया है। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि निकाय चुनावों को परिसीमन की आड़ में टालने, जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाने और बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम रखा गया है। बीकानेर शहर एवं देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत, बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में सम्पन्न होने वाले इस विरोध प्रदर्शन में सभी वरिष्ठ नेतागण,पूर्व मंत्री गण भी शामिल होंगे जिला कांग्रेस के प्रभारी भी मौजूद रहेंगे।

 

संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया कि विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में जिले से प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, लोकसभा प्रत्याशी, विधायक/विधायक प्रत्याशी, जिला प्रमुख, नगर निगम एवम निकाय के अध्यक्ष या नेता प्रतिपक्ष,जिले के ब्लॉक अध्यक्ष, जिले में रहने वाले प्रदेश के अग्रिम संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, जिले में अग्रिम संगठनों विभागों प्रकोष्ठों के पदाधिकारी,जिला कांग्रेस पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष,पूर्व सांसद पूर्व विधायक, जिला परिषद सदस्य, पार्षद/ पार्षद प्रत्याशी और कांग्रेस विचारधारा से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता भागीदारी निभायेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |