
सांसद के स्वागत समारोह में कांग्रेसी उलझे, पूर्व सांसद की ओर लपके पूर्व प्रधान..मंच पर हंगामा, देखे वीडियो






सांसद के स्वागत समारोह में कांग्रेसी उलझे, पूर्व सांसद की ओर लपके पूर्व प्रधान..मंच पर हंगामा, देखे वीडियो
बाड़मेर। धोरीमन्ना में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के स्वागत समारोह के कार्यक्रम में सोमवार को पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी व पूर्व प्रधान ताजाराम उलझ गए। ताजाराम कर्नल की ओर लपके ही थे कि कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया। काफी समझाइश बाद मामला शांत हुआ। कार्यक्रम में सांसद उम्मेदाराम और पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी मौजूद थे।
कांग्रेस के एक नेता के भाषण के बाद कर्नल सोनाराम चौधरी संबोधन को आए। उन्होंने कहा कि यहां कुछ देर पहले पैसों की बात हुई थी। मैं उसको समझा नहीं। इस दौरान प्रधान ताजाराम ने कहा कि लोग विधानसभा चुनाव के पैसे मांग रहे है, वो दे दो। कर्नल ने जवाब में कहा कि मैं भी दस लाख मांग रहा हूं। मुझे दे दो।
उन्होंने विधानसभा चुनावों में पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाते हुए कई आरोप लगाए। इस दौरान प्रधान ताजाराम उठे और कर्नल की तरफ लपके ही थे कि कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। फिर काफी देर तक हंगामा हुआ। सांसद व अन्य ने समझाइश कर मामला शांत किया।


