
बीकानेर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन कल, होगा चिंतन और मंथन





खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में चुनावी माहौल दिनों दिन गर्माता जा रहा है। फिलहाल नामांकन का दौर जारी है। इसी बीच बीकानेर में कांग्रेस द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है। यह कार्यकर्ता सम्मेलन कल रविवार 5 नवम्बर को होगा। बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का यह सम्मेलन सीताराम भवन में शाम 6 बजे से शुरू होगा। जिसमें कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और पूर्व से प्रत्याशी यशपाल गहलोत और पश्चिम से उम्मीदवार दिग्गज नेता डॉ. बी.डी. कल्ला भी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार इसमें अनेक पदाधिकारी भी शामिल होंगे। इस सम्मेलन में चुनाव को लेकर चिंतन और मंथन किया जाएगा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |