बीआरओ के सामने भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता

बीआरओ के सामने भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता

श्रीगंगानगर जिले के श्रीबिजयनगर में कांग्रेस की अंदरूनी कलह तब सामने आ गई जब संगठन चुनाव पर चर्चा करने पहुंचे ब्लॉक रिटर्निंग ऑफिसर के सामने कार्यकर्ता भिड़ गए। एक मनोनीत पार्षद और पूर्व विधायक के समर्थक में जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। मामला बिगड़ते देख कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव किया। तब कहीं जाकर दोनों शांत हुए। बीआरओ ने भी इसे असंतोष का नतीजा बताया। उन्होंने कहा, कई बार ऐसे हालात हो जाते हैं। वैसे आपस में भिड़े दोनों कार्यकर्ताओं को समझा दिया गया है।

ऐसे शुरू हुआ विवाद
कांग्रेस में इन दिनों ब्लॉक स्तर पर संगठन चुनाव को लेकर कवायद चल रही है। इसी को लेकर व्यापार मंडल हॉल में बैठक रखी गई थी। सुबह ब्लॉक रिटर्निंग ऑफिसर और हनुमानगढ़ नगर पालिका के पार्षद गुरदीप सिंह बैठक लेने पहुंचे। बैठक में संगठन संबंधी मुद्दों पर चर्चा चल ही रही थी कि पार्टी के मनोनीत पार्षद राजाराम पूनिया और अन्य कार्यकर्ता आत्माराम लेघा आपस में झगड़ने लगे। शुरुआत तकरार से हुई और धीरे-धीरे यह बढ़ती चली गई। मनोनीत पार्षद पूनिया ने रायसिंहनगर के एक पूर्व विधायक पर पार्टी कैंडिडेट के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कही तो मामला बिगड़ गया। पूनिया की बात सुनकर अन्य कार्यकर्ता आत्माराम लेघा भड़क गए। दोनों में देर तक इस बात को लेकर विवाद होता रहा। बाद में आसपास खड़े कार्यकर्ताओं ने मामला सुलझाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |