
कांग्रेस कार्यकर्ता ले रहे नाचने का प्रशिक्षण, वीडियो वायरल, दिनभर रही चर्चा, देखें वीडियों







बीकानेर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से हर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर चलाए जा रहे है। वहीं बीकानेर में भी शगुन पैलेस में 20 व 21 फरवरी को प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। शिविर में करीब 200 से 300 कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण लिया। इन प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के इतिहास, सरकार की नीति, विचारधारा से अवगत करवाया गया। प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता नाचते हुए दिखाई दे रहे है। ऐसे में यह वीडियो पूरे दिन चर्चा में रहा। बीजेपी के कार्यकर्ता इस वीडियों को पूरे दिन वायरल करते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं कुछ बीजेपी के समर्थकों ने वीडियों का वायरल कह रहे है कि यह कांग्रेस कार्यकर्ता नाचने का भी प्रशिक्षण ले रहे है। इस वीडियों में कांग्रेस के पार्षद व पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता जमकर नाचते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं कांग्रेस के पदाधिकारियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यह वीडियों प्रशिक्षण शिविर के दिन सत्र समाप्ति के बाद रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम का बताया जा रहा है।


