Gold Silver

कांग्रेस राज्यसभा चुनाव में नहीं उतारेगी उम्मीदवार, बीजेपी प्रत्याशी का निर्विरोध जीतना तय

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। बीजेपी उम्मीदवार का निर्विरोध जीतना लगभग तय माना जा रहा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उम्मीदवार नहीं उतारने की घोषणा की है। बुधवार (21 अगस्त) को राज्यसभा चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन है। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को उम्मीदवार बनाया है।

डोटासरा ने कहा कि एक उम्मीदवार की जीत के लिए बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत है। हम तोडफ़ोड़ और हॉर्स ट्रेडिंग में विश्वास नहीं करते। इसलिए प्रत्याशी नहीं उतार रहे। बीजेपी का उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित होगा। पहले भी आपने देखा होगा। राज्यसभा चुनाव में तीन मेंबर निर्वाचित हुए थे, यह अच्छी परंपरा है।

वहीं, राज्यसभा चुनाव के लिए बबिता वाधवानी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा है। उनका नामांकन खारिज होने के आसार हैं, क्योंकि उनके पास 10 विधायकों के प्रस्तावक के तौर पर हस्ताक्षर नहीं हैं। राज्यसभा चुनाव में 10 विधायकों का प्रस्तावक नहीं होने पर नामांकन खारिज हो जाता है।

Join Whatsapp 26