कांग्रेस का इन वार्डों में रहेगा पलड़ा भारी,तो भाजपा का इनमें

कांग्रेस का इन वार्डों में रहेगा पलड़ा भारी,तो भाजपा का इनमें

बीकानेर। निकाय चुनाव में मतदान के बाद आ रहे सर्वेक्षण में जहां सभी दल अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे है। वहीं खुलासा ने किए एक्जिट पोल में निर्दलियों की मदद से कांग्रेस का बोर्ड बनता दिख रहा है। इनमें वार्ड 1,2,4,7,10,13,15,18,25,30,38,41,43,46,48,50,51,52,53,55,57,58,59,60,61,62,64,65,66,68,73,7 4,75,78,79,80 में कांग्रेस के प्रत्याशी जीत सकते है। तो 21,31,32 में उनके प्रत्याशियों को निर्दलिय टक्कर दे रहे है।

भाजपा का इन वार्डो में जोर
जहां कांग्रेस सीधे तौर पर 36 सीटों को जीतते दिख रही है और करीब तीन सीटों पर भी निर्दलियों पर भारी पड़ सकती है। वहीं भाजपा 25 वार्डो में जीत दर्ज कर सकती है। इन वार्डों में 5,9,11,12,14,16,19,20,22,24,28,34,36,37,39,40,44,45,47,69,70,71,72,76,77 में भाजपा के प्रत्याशी परचम फहरा सकते है।

भाजपा का बागियों ने बिगाड़ा खेल
अंदर खाने की खबर ये है कि कई ऐसे वार्ड है,जहां भाजपा के अपनों ही प्रत्याशियों का खेल बिगाड़ते हुए पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ वोट डलवाएं। टिकट वितरण से असंतोष के बाद कुछ बागी बनकर मैदान में उतर गये तो कुछ ने भीतरघात कर अपने प्रत्याशियों की हालत पतली कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |