Gold Silver

सितंबर लास्ट या अक्टूबर के पहले वीक तक टिकट फाइनल कर देगी कांग्रेस, जिताऊ और टिकाऊ को मिलेगा टिकट

खुलासा न्यूज जयपुर। कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनावों के लिए जल्दी टिकट बांटने की तैयारी में है। टिकट जल्दी बांटने के साथ कांग्रेस इस बार चुनाव प्रचार और चुनाव अभियान भी जल्दी शुरू करेगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री ने हाईकमान का मैसेज नेताओं को दिया है। दोनों ने राजस्थान के नेताओं को एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरने और ग्रास रूट स्तर पर अभी से टीम को सक्रिय करने को कहा है।

वेणुगोपाल और मिस्त्री ने पहले लोकसभावार बनाए गए ऑब्जर्वर्स के साथ शुक्रवार को बैठक की। इसके बाद पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की पहली बैठक में विधानसभा चुनावों पर चर्चा हुई। अब कांग्रेस के सभी बड़े मुद्दे और बड़े चुनावी फैसले पहले पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में लाए जाएंगे। कमेटी में चर्चा के बाद ही सियासी फैसलों को आगे बढ़ाया जाएगा। तीन दिन पहले ही यह कमेटी बनी है।

 

गहलोत बोले- कर्नाटक मॉडल पर चुनाव लड़ा जाएगा

 

बैठक के बाद सीएम गहलोत ने कहा कि हमारे यहां चुनाव में कर्नाटक का मॉडल अपनाया जाएगा। टिकट सिलेक्शन प्रोसेस जल्दी शुरू करवाकर सितंबर अंत या अक्टूबर के पहले वीक तक कैसे टिकट फाइनल करें यह प्रयास रहेगा। उसी रूप में यह काम आगे बढ़ेगा । सबकी एक राय है कि सब मिलकर चुनाव लड़े, कोई मतभेद नहीं है। सीएम ने कहा कि पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के मेंबर प्रदेश चुनाव समिति के मेंबर भी हैं। प्रदेश चुनाव समिति के मेंबर और पर्यवेक्षक फील्ड में जाकर सबकी राय लेंगे।

 

रंधावा बोले- जिताऊ और टिकाऊ होगा टिकट का फॉर्मूला

 

बैठक के बाद कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि टिकट वितरण में जिताऊ और टिकाऊ का फॉर्मूला होगा। फील्ड में काम के आधार पर उम्मीदवार जिताऊ होगा, उसे टिकट दिया जाएगा। हम साथ बैठकर सामूहिक रूप से टिकट वितरण पर फैसला करेंगे। सभी नेता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे।

Join Whatsapp 26