कांग्रेस ने सरकार को दी चेतावनी, कहा- सड़कों पर उतर किया जाएगा आंदोलन

कांग्रेस ने सरकार को दी चेतावनी, कहा- सड़कों पर उतर किया जाएगा आंदोलन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा बिजली बिलों में स्थाई शुल्क की बढ़ोतरी के विरोध और वाल्मिकी समाज को सफाई कर्मियों की भर्ती में प्राथमिकता देने की मांग को लेकर मंगलवार को कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने कहा की जिस तरह महंगाई बढ़ रही है, उस परिस्थिति में राहत देने की बजाय सरकार ने आम आदमी की पीठ पर छुरा घोपने का कार्य किया है। जिसे बीकानेर जिला कांग्रेस बर्दास्त नही करेगी। इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों की भर्ती में वाल्मिकी समाज को प्राथमिकता देने की मांग भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की गई है। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने कहा की अगर बढ़ी हुई दर वापिस ना ली गई तो जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में सड़कों पर आंदोलन करेगी प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ ने कहा की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बिजली बिलों में राहत देते हुए फ्री बिजली देने का कार्य किया। जिससे आम उपभोक्ता को राहत मिली लेकिन भाजपा आम आदमी को राहत देना नही चाहती। प्रदेश महासचिव गजेंद्र सिंह सांखला ने कहा की भाजपा शुरू से ही आमजन की विरोधी रही है लेकिन जिला कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी कांग्रेस आम आदमी के हक के लिए पहले भी संघर्ष करती रहीं है आगे भी करती रहेगी। प्रवक्ता अनिल सारडा ने बताया की शिष्टमंडल में ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी, ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद भुट्टा, पूर्व प्रदेश सचिव सलीम भाटी, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण व्यास, जिला कांग्रेस महासचिव रवि पुरोहित, मनोज किराडू, राहुल जादूसंगत, धनसुख आचार्य, योगेश गहलोत, नारायण जैन, सचिव मनोज चौधरी, जयदीप सिंह जावा, अकरम अली, गिरधर जोशी, गणेश कुमार ओझा, शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |