पेट्रोल कीमतों पर कांग्रेस हुई लाल,उड़ाएं काले गुब्बारे,निकाली भड़ास - Khulasa Online पेट्रोल कीमतों पर कांग्रेस हुई लाल,उड़ाएं काले गुब्बारे,निकाली भड़ास - Khulasa Online

पेट्रोल कीमतों पर कांग्रेस हुई लाल,उड़ाएं काले गुब्बारे,निकाली भड़ास

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश के सभी जिलों में सभी पेट्रोल पंप के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता हाथों में महंगाई विरोधी तख्तियां और बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र की मोदी सरकार से पेट्रोल डीजल की कीमतें कम करने की मांग की। इस दौरान कांग्रेसजनों ने रोष जताया कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि और खाद्य पदार्थों की कीमतें बढऩे से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। आमजन पहले ही कोरोना संकट से जूझ रहा है तो वहीं बढ़ती महंगाई ने भी आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी (पश्चिमी विधानसभा) बी ब्लॉक के द्वारा गंगाशहर पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया। बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमित कोचर ने बताया अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज हमने विरोध किया केन्द्र सरकार लगातार पेट्रोल गैस के दाम बढ़ा रही है जिससे गरीब लोगों का जीना दुस्वार हो गया। प्रदेश सचिव गजेंद्रसिंह सांखला ने कहा कि कोरोना महामारी में लोगो का जीवन जीना मुश्किल हो गया पर केंद्र सरकार केवल अपनी कमाई बढ़ाने में लगी हुई हैं। शहर कांग्रेस सचिव मनोज चौधरी ने कहा मोदी सरकार का केवल एक ही नारा है हम दो हमारे दो उसके अलावा कोई नही है। इस विरोध प्रदर्शन ब्लाक अध्यक्ष सुमित कोचर,प्रदेश सचिव गजेंद्रसिंह सांखला,सचिव मनोज चौधरी, प्रदेश कांग्रेस सूचना प्रौद्योगिक विभाग सदस्य जयदीपसिंह जावा, पार्षद सुशील सुथार, सोहन चौधरी, राहुल जादूसंगत,मुमताज शेख, कैलाश गहलोत, फूसाराम गोदारा, गोरधन राम कूकना,बलराज नायक,अजित शर्मा, गोरधन लाल मीणा, मेघराज तंवर,पाबूराम नायक, दुर्गादत्त गहलोत, कैलाश ओझा,अकरम अली,विजय भादाणी, गुलाब सोनी,देवेन्द्र सोनी,प्रियंका गहलोत गौरीशंकर चौधरी सहित अन्य शामिल रहे।

मोदी का पुतला फूंका

पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में ब्लॉक अध्यक्ष आजम अली कुरैशी के नेतृत्व में विशाल विरोध प्रदर्शन मुक्ता प्रसाद चौराहे पर किया। जिसमे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया। विरोध प्रदर्शन में पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष तोलाराम सियाग व ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र जोशी,उपाध्यक्ष बरकत अली चौहान,लक्ष्मीकांत बिस्सा,महासचिव संजय भाटी,सचिव उवेश भाटी व कांग्रेस कार्येकर्ता सुनील सारस्वत,राकेश धारणिया,फरदीन असगर,अब्दुल कलाम,अब्दुल सलाम,शराफत अली आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पार्षदों ने भरी हुंकार,काले गुब्बारे उडाएं
उधर नगर निगम के कांग्रेसी पार्षदों ने सहारण पेट्रोल के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान पेट्रोल लाने वाले टैंकर पर चढ़कर काले गुब्बारे उडाएं। प्रदर्शन में अनिल कल्ला, पार्षद शिवशंकर बिस्सा,जावेद पडि़हार,ताहिर हसन, अब्दुल वाहिद,सुनील गेधर,प्रफुल्ल हटीला,शहजाद भुट्टा,रफीक खान,वसीम फिरोज,सुरेंद्र डोटासरा,मालचंद सारस्वत,भंवर लाल आचार्य,अब्दुल सत्तार,जीतू जोशी,प्रदीप शर्मा फरमान कोहरी,रवि पारीक आदि शामिल रहे।

आसमान छूती पेट्रोल व डीजल दामो के विरोध में किया प्रदर्शन

खिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज जिला देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गहलोत के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर बीकानेर के अंबेडकर सर्किल स्तिथ पेट्रोल पंप पर किया विरोध प्रदर्शन ।
गहलोत ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा की जा रही जनता की इस लूट के खिलाफ पेट्रोल पम्पों के सामने प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन एवं ईंधन की कीमतों में की गई बढ़ोतरी को तुरंत वापस लेने की मांग को लेकर एक दिन का सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।जिलाध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने कहा कि इस कोविड महामारी में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ाकर आमजन को मुश्किल में डाल रही है मोदी सरकार। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है। कई राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर से अधिक हो गए हैं। एक तरफ आम आदमी कोविड और आमदनी कम होने से परेशान है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार महंगाई से उसके लिए मुश्किल कर रही है। गहलोत ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में डीजल की एक्साइज ड्यूटी 3.40 रुपये व पेट्रोल की 9.20 रुपये थी। अब केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल की एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर एँव डीजल की 31.80 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है जिससे आमआदमी पर इतना बोझ डालने का काम किया।गहलोत ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के विधायक, विधायक प्रत्याशी, जनप्रतिनिधियों व ब्लॉक अध्यक्ष, प्रमुख, प्रधान, की मौजूदगी में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जनता की इस लूट के खिलाफ पेट्रोल पम्पों के सामने प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया गया है ।देहात कांग्रेस प्रवक्ता ओमप्रकाश सेन ने बताया कि ,उपाध्यक्ष नारायणसिंह चारण, नित्यानंद पारीक, दलपतसिंह राठौड़, मालचंद कस्वां, सेवादल अध्यक्ष श्रवण रामावत , रामेश्वर लाल जाखड़, पूर्व युआईटी चेयरमैन मकसूद अहमद, कांग्रेस नेता सलीम भाटी पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल जंदूसगत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गोड़, सुषमा बारूपाल, डॉ मिर्जा हैदर बेग, महासचिव श्रीराम पंवार, सेवादल उपाध्यक्ष बिशनाराम गोदारा, मोतीलाल, रेखाराम इंदलिया, नरसिंहदास ,पार्वती गोसाई, योगेश पालीवाल, देवीलाल मूँड़ , जयसिंह मूँड़ आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे । इस विरोध प्रदर्शन में राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड – 19 की गाइडलाइन की पूर्ण पालन की गई ।

ग्रामीण इलाकों में भी विरोध
लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र नापासर में पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के देहात महामंत्री शिवलाल गोदारा,पंस प्रधान लालचन्द आसोपा मौजूद रहे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रव्यापी आह्वान व खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल के निर्देशानुसार एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रामनिवास कूकणा के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के निरंतर बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन किया गया,इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा की जा रही पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों की वृद्धि के कारण देश में निरंतर महंगाई बढ़ रही है जिसका भार देश के आम आदमी पड़ रहा है,केन्द्र की सरकार से हमारी मांग है की तत्काल पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दाम कम करे अन्यथा देश के लोगों को सड़कों पर उतरकर मजबूरन सरकार से आर-पार की लड़ाई लडऩी पड़ेगी।पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर क्षेत्र के किसानों ने प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की किसान सूंदर लाल राठी ने बताया कि महंगे डीजल पेट्रोल से किसानों की कमर तोड़ दी हम किसान बुवाई तक नही कर पा रहे है किसान गणेश कूकना ने बताया कि डीजल के दाम कम नहीं हुए तो आज पूरे राजस्थान में किसान धरने पर बैठेंगे।कूकना ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में भी राजस्थान से डीजल सस्ता है तो हमारे साथ ये दोगला व्यवहार क्यो।इस मौके पर अखाराम भादू,राजेश,राजाराम,रामस्वरूप, चंदू पड़िहार, हनुमान गोदारा व बहुत से युवा मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26