Gold Silver

पायलट को तोड़ ढूंढने में जुटी कांग्रेस, 19 सीटों पर उप चुनाव संभव, दो बनेंगे डिप्टी सीएम !, पढि़ए पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, जयपुर। राजस्थान में मचे सियासी बवाल के बीच अब कांग्रेस सचिन पायलट को तोड़ ढूंढऩे में जुटी हुई है। इस बीच 19 सीटों पर उप चुनाव होने की खबर भी सामने आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कर्नल बैंसला को कांग्रेस में लाया जा सकता है। उन्हें सरकार में अहम पद दिया जा सकता है, इस बारे में कांग्रेस के एक धड़े की यह राय है। गुर्जर समाज में डैमेज कंट्रोल के लिए नया प्रयोग किया जा सकता है।
वहीं मंत्रिमंडल फेरबदल में डिप्टी सीएम के दो पद सृजित करने के प्रस्ताव पर विचार हुआ है। डॉ. सपी जोशी और डॉ. जितेनद्र सिंह के नामों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सचिन पायलट और बागी विधायकों से अपील की है कि यदि आप भाजपा में नहीं जा रहे है तो उनके नेताओं से बात करना बंद करें और अपने हरियाणा सरकार की मेजबानी और सारे सिक्यूरिटी कवर छोड़कर जयपुर अपने परिवार में वापस आ जाएं। सुरजेवाला ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि भाजपा का षड्यंत्र औंधे मुंह गिर गया है और उनकी साजिश फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि रास्ते से भटके हर कांग्रेस विधायक को मेरी राय है कि वह मीडिया के माध्यम से बात करना बंद करें, परिवार में आकर बात कीजिए। सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उदार दिल से कहा है कि अगर कांग्रेस से निष्ठा और प्यार है तो घर का व्यक्ति घर में आ जाए।

Join Whatsapp 26