संत रविदासजी महाराज को धोक लगाकर कांग्रेस ने निकाली ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ पदयात्रा

संत रविदासजी महाराज को धोक लगाकर कांग्रेस ने निकाली ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ पदयात्रा

कांग्रेस सरकार ने हर क्षेत्र में करवाए विकास कार्य : डॉ. कल्ला
बीकानेर। नोखा रोड स्थित रैगर समाज सामुदायिक भवन से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत रविवार को पदयात्रा निकाली गर्ई। बीकानेर पश्चिम कांग्रेस कमेटी बी ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर ने बताया कि संत रविदासजी महाराज को धोक लगाकर डॉ. बीडी कल्ला ने पदयात्रा प्रारंभ की। रैगर विकास समिति द्वारा डॉ. कल्ला का स्वागत किया गया। पदयात्रा भीनासर पंचायती, ओसवाल पंचायत, मेघवालों का मोहल्ला से गंगाशहर बाजार होते हुए गांधी चौक पहुंची। जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर डॉ. कल्ला ने रैली को सम्बोधित किया। डॉ. कल्ला ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने विकास में कोई कमी नहीं रखी है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शहर की वर्ष 2052 तक की आवश्यकताओं को ध्यान रखते हुए 619 करोड़ रुपए की योजना का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसके तहत 15 नई टंकियां, 100 किलोमीटर राइजिंग लाइन तथा 1000 किलोमीटर पाइपलाइन, दो फिल्टर प्लांट तथा दो बड़े जलाशय बनाए जाएंगे। इसके साथ ही अनेक विकास योजनाएं संचालित हैं। पदयात्रा को डॉ. मदनगोपाल मेघवाल ने भी सम्बोधित किया। बी ब्लाक अध्यक्ष कोचर ने बताया कि रैली में पूर्व यूआईटी चैयरमेन हाजी मकसूद अहमद, पार्षद सुशील सुथार, पार्षद नन्दू गहलोत, प्रदेश सचिव जिया उर रहमान, प्रदेश सचिव (स्रूष्ठ) जयदीपसिंह जावा, तिलोकि कल्ला, जयकिशन गहलोत, ताहिर हुसैन, गिरिराज सेवग, मनोज सेठिया, एडवोकेट गगन सेठिया, बलदेव रेगर, महासचिव अनिल कल्ला, मनोज चौधरी, मगन पाणेचा, डॉ रजत सिंगारिया, देवकीनंदन व्यास, मोहित जोशी, अमजद अब्बासी, हंसराज बिश्नोई, हरिशंकर नायक, हजारी देवड़ा, टीकूराम मेघवाल, लक्षमण गहलोत, श्रीलाल व्यास, देवेन्द्र सोनी, धनसुख आचार्य, उमा सुथार, सुमित जोशी, सरकार व्यास, सुमित बिस्सा, अभिषेक गहलोत, रामनिवास गोदारा,लालजी गहलोत, बाबूलाल जल, योगेश गहलोत, बिशनाराम गोदारा, बलराम नायक, ओमप्रकाश लोहिया, कैलाश ओझा, विशेष व्यास, नवरत्न ओझा, मानक वाल्मीकी, गोरधनलाल मीणा आदि शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |