कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा बोले- भजनलाल पांच साल सीएम नहीं रहेंगे

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा बोले- भजनलाल पांच साल सीएम नहीं रहेंगे

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बाद अब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज कहा किभजनलाल शर्मा पांच साल सीएम नहीं रहेंगे। भजनलाल किसी सूरत में पांच साल सीएम नहीं रह सकते। बीजेपी सरकार पांच साल चलेगी और हमें तकलीफ होगी। डोटासरा शनिवार को जयपुर में मीडिया से बात कर रहे थे।
डोटासरा ने कहा है कि मैंने कल भी कहा था कि गहलोत साहब के पास सीएम को हटाने का कोई इनपुट होगा, पर्ची कब बदलती है, देखते हैं।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सरकार में अनिर्णय की स्थिति है। ऊपर से अक्षम कच्ची पर्ची आ गई, कच्ची पर्ची ने प्रदेश का बेड़ागर्क कर दिया। बीजेपी नेता एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं। राजस्थान का दुर्भाग्य है कि ऐसे लोगों के हाथ सत्ता आ गई जो अक्षम हैं।

हनुमान बेनीवाल को बंगले खाली करवाने के नोटिस और बिजली कनेक्शन काटने के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि उनका तो लाइट कनेक्शन ही काटा है, राजनीतिक द्वेषता से मेरे यहां तो इन्होंने ईडी भेजी थी।

बीजेपी वाले राजनीतिक द्वेषता पालते हैं, राजनीतिक द्वेषता से काम करते हैं। संविधान और कानून का उल्लंघन करते हैं। हनुमान बेनीवाल हो, गोविंद डोटासरा हो, ये सबके साथ राजनीतिक द्वेषता से काम करते हैं। हमारा यही विरोध है। यह गलत है। आने वाले समय में इनकी विदाई तय है।

कांग्रेस सभी जिलों में करेगी आंदोलन
डोटासरा ने कहा कि सरकार जानबूझकर संविधान की अवहेलना कर रही है, इसलिए अगले हफ्ते सभी जिलों में जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठकें होंगी और उसके बाद प्रदेश और जिला लेवल पर हम सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे। कांग्रेस बूथ, ब्लॉक, मंडल और नगर स्तर पर जनता के बीच जाएगी और इस पर्ची सरकार को एक्सपोज करेगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |