
डूडी के हाल जानने बीकानेर पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा




डूडी के हाल जानने बीकानेर पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा
बीकानेर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी इन दिनों कौमा में है, बीकानेर स्थित उनके निवास स्थान पर ईलाज जारी है। डूडी का स्वास्थ्य जानने व परिजनों से मिलने के लिए लगातार लोगों का आना-जारी है। इसी क्रम में रविवार को कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बीकानेर पहुंचे और डूडी के परिजनों के मिलकर स्वास्थ्य हाल जाना। इस दौरान डूडी के ईलाज की देखरेख कर रहे न्यूरो सर्जन डॉ. कृष्णवीर चौधरी ने डूडी के स्वास्थ्य को लेकर डोटासरा को पूरी जानकारी दी।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डोटासरा ने कहा कि डूडी साहब की स्वास्थ्य गंभीर है, जिसकी सूचना मिलने के बाद मैं इनसे मिले बगैर नहीं रह सका और आज डूडी साहब व उनके परिजनों से मिलने आया हूं । डोटासरा ने कहा कि डूडी साहब की कमी हम सबको खल रही है, क्योंकि ने डूडी साहब ने प्रदेश की जनता व किसानों के लिए खूब काम किया, सडक़ों पर संघर्ष किया, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। डोटासरा ने कहा कि डूडी ने राजस्थान के किसानों की आवाज को न केवल प्रदेश स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय पर बुलंदी के साथ उठाई, जिसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आए। डोटासरा ने कहा कि डूडी साहब जब नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे थे, उस समय में डूडी साहब ने मेरे को जिम्मेदारी देकर उनके साथ काम करने का मौका दिया और लगातार पांच साल तक डूडी साहब के नेतृत्व में किसान, दलित व पिछड़े लोगों की आवाज उठाने का काम किया। डोटासरा ने कहा कि डूडी साहब के संघर्ष के कारण पहली बार राजस्थान की वसुंधरा सरकार ने 50 हजार किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी।
इस दौरान डोटारासर के साथ पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल, भंवर सिंह भाटी, देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, राजेन्द्र मुंड सहित तमाम कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहें।

