
बाल-बाल बचे कांग्रेस खेलकूद जिलाध्यक्ष तेजाराम, गाड़ी बैल से टकराई






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। जयपुर से निजी वाहन पर आते वक्त बाल.बाल बचे कांग्रेश खेलकूद जिला अध्यक्ष तेजाराम धतरवाल। साथ में 3 सदस्य और थे। हादसे का पता चलते दूरभाष से कुशलक्षेम पूछा डॉक्टर बी डी कल्ला कैबिनेट मंत्री और कैबिनेट मंत्रीरामेश्वर डूडी ने। अचानक सड़क पर बैल आ जाने से गाड़ी बेल से टकरा गई कोई हताहत नहीं हुआ और बैल भी बच गया।


