Gold Silver

उम्मीदवार तय करने के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का आज से महामंथन, बीकानेर संभाग के नेताओं के साथ भी होगी बैठक

उम्मीदवार तय करने के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का आज से महामंथन, बीकानेर संभाग के नेताओं के साथ भी होगी बैठक

जयपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवार तय करने के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी प्रदेश दौरे पर है, जहां समिति के अध्यक्ष और सांसद गौरव गोगोई, सदस्य गणेश गोडियाल और अभिषेक दत्त 28 से 31 अगस्त तक मैराथन बैठकें कर दावेदारों के नाम पर चर्चा करेंगे। स्क्रीनिंग कमेटी के गठन के बाद यह पहला राजस्थान दौरा है। कमेटी सोमवार को कांग्रेस वॉररूम में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य नेताओं के साथ बैठक कर जिताऊ दावेदारों की तलाश के लिए अब तक की गई कवायद पर भी चर्चा करेगी। इसके बाद 29 अगस्त को अजमेर, बीकानेर, सीकर और जयपुर संभाग के नेताओं के साथ बैठक होगी। 30 अगस्त को भरतपुर, जोधपुर, कोटा और पाली संभाग के नेताओं के साथ बैठक होगी। 31 अगस्त को उदयपुर शहर में बांसवाड़ा और उदयपुर संभाग के नेताओं के साथ स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होनी है। चार दिन चलने वाली महामंथन बैठकों के जरिए स्क्रीनिंग कमेटी ग्राउंड सर्वे, पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर दावेदारों के नामों का पैनल तैयार कर उन्हें केंद्रीय चुनाव समिति को सौंपेगी। केंद्रीय चुनाव समिति को सूची सौंपने से पहले कमेटी प्रदेश के शीर्ष नेताओं से भी जिताऊ उम्मीदवारों को लेकर सुझाव लेगी।

Join Whatsapp 26