Gold Silver

हरियाणा विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, अब तक 41 नामों का ऐलान

खुलासा न्यूज नेटवर्क। हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार (8 सितंबर) उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने 6 सितंबर को 2 लिस्ट जारी की थीं। राज्य में 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग होगी। 8 अक्टूबर नतीजा आएगा। पहली लिस्ट में 27 विधायकों समेत 31 उम्मीदवार और दूसरी लिस्ट में एक विधायक को टिकट दी थी। कांग्रेस अभी तक 41 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इनमें बड़े चेहरों के तौर पर पहलवान विनेश फोगाट के अलावा ED के केस में फंसे पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा, सुरेंद्र पंवार, धर्म सिंह छौक्कर, राव दान सिंह और नूंह हिंसा के आरोपी MLA मामन खान का भी नाम शामिल था।

Join Whatsapp 26