Gold Silver

पायलट मसले पर कांग्रेस अध्यक्ष ने आज बुलाई बैठक:सचिन को नोटिस देने या एक्शन पेंडिंग करने पर खड़गे करेंगे फैसला

जयपुर। बीजेपी राज के करप्शन के खिलाफ एक्शन नहीं होने से नाराज सचिन पायलट के अनशन को लेकर कांग्रेस की अंदरूनी सियासत तेज हो गई है। इस प्रकरण पर चर्चा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जु्न खड़गे ने दिल्ली में बैठक बुलाई है। इस बैठक में राजस्थान मसले को लेकर चर्चा की जाएगी। सचिन पायलट को नोटिस जारी करने या एक्शन पेंडिंग करने पर फैसला होना है।

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कांग्रेस अध्यक्ष को राजस्थान मामले की रिपोर्ट दे चुके हैं। बुधवार को रंधावा ने खड़गे से मुलाकात करके राजस्थान के मामले में अपना फीडबैक दिया है। आज इस मसले पर बैठक में पायलट मामले में पार्टी के आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी।

कांग्रेस में सचिन पायलट विरोधी चाहते हैं कि अनशन के मामले को पार्टी विरोधी गतिविधि मानकर उनके खिलाफ कार्रवाई हो। कांग्रेस प्रभाारी रंधावा ने 10 अप्रैल की रात को ही लिखित बयान जारी करके पायलट के अनशन को पार्टी विरोधी गतिवि​धि बताते हुए बातचीत के लिए कहा था।

Join Whatsapp 26