प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर सचिन पायलट की ताजपोशी तय

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर सचिन पायलट की ताजपोशी तय

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले कांग्रेस ने मास्टर स्ट्रोक खेलने की तैयारी कर ली है। पायलट समर्थकों की माने तो राजस्थान प्रदेश कांग्रेस (pcc chief)अध्यक्ष पद पर सचिन पायलट की ताजपोशी तय हो गई है। जिस तरह पायलट के निवास स्थान पर समर्थकों का जमावड़ा लग रहा है, उसे देखकर ऐसा ही लग रहा है कि सचिन पायलट फिर से पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। फिलहाल पायलट समर्थकों का कहना है कि कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन समर्थकों ने पायलट के पीसीसी चीफ बनने का दावा किया है। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन जिस तरह से सभी विधायकों- मंत्रियों और ब्लाक अध्यक्षों के साथ मीटिंग ले रहे हैं। उसे देखकर लगता है कि कांग्रेस आलाकमान जल्द ही राजस्थान में संगठन स्तर पर फेरबदल करेगा। प्रदेश प्रभारी अजय माकन 3 अप्रैल को राजधानी जयपुर पहुंच गए है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |