
लूणकरणसर में हाथ से हाथ जोड़ो प्रोग्राम का आगाज किया कांग्रेश पीसीसी सचिव राजेंद्र मुंड ने।






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर
बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में आयोजन के पश्चात उन्हीं के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के तहत लूणकरणसर विधानसभा में डॉ राजेंद्र मुंड के नेतृत्व में लूणकरणसर के मेन बाजार में घर-घर व सभी दुकानदार व व्यापारी बंधुओं से मिलकर उन्हें कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में अवगत करवाया जिसमें प्रभु राम गोदारा बंशीधर हुड्डा एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष विकास चौधरी मनोज साहू विष्णु कसवा कालू राम जाखड़ दीपक शर्मा रामरख मुंड रामदेव सारण हेतराम गोदारा हेतराम बुङीया हरीश मुंड ओमप्रकाश सियाग रमेश गोदारा सुरेंद्र सारण आदि तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे ।


