यहां सीवरेज के पानी में बैठे कांग्रेस विधायक, एसडीएम पर भडक़े, बोले- जहर खा लूंगा

यहां सीवरेज के पानी में बैठे कांग्रेस विधायक, एसडीएम पर भडक़े, बोले- जहर खा लूंगा

यहां सीवरेज के पानी में बैठे कांग्रेस विधायक, एसडीएम पर भडक़े, बोले- जहर खा लूंगा

नागौर। मकराना विधायक जाकिर गैसावत सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद के सामने भरे सीवरेज के गंदे पानी में धरना देने बैठ गए। मौके पर SDM अंशुल सिंह पहुंचे तो विधायक ने उनके कंधे पर हाथ मारते हुए ठेकेदारों के लिए कहा- बर्बाद कर दिया मकराना को, मैं जहर खा कर मर जाऊंगा।

इसके बाद SDM भड़क गए और जाने लगे तो विधायक ने हाथ पकड़कर रोका और कहा- हमारे साथ चलो। आपको हमारे चलना पड़ेगा। SDM उन्हें कहते नजर आए हाथ छोड़िए आप…. इसके बाद SDM नगर परिषद में चल रहे शहरी सेवा शिविर में चले गए।

यहां अंदर जाकर विधायक ने पोस्टर में लगे एक एक विकास कार्य को दिखाया। कहा- सड़क पर डामरीकरण कहां हुआ? SDM बोले- आपको एक एक काम दिखा देंगे। इस पर विधायक ने कहा- कोई काम नहीं हुआ है, हुआ हो तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूं। इसके बाद व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के आश्वासन पर माने और 3 घंटे बाद धरना खत्म किया।

मामला मकराना नगर परिषद के सामने का दोपहर 1:30 बजे का है। विधायक जाकिर गैसावत मकराना के वार्ड नंबर 11, 12 और 13 के लिए आयोजित शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

नगर परिषद के ठीक सामने ही वार्ड 11 और 12 के रास्तों पर सीवरेज का गंदा पानी जमा होने से गैसावत भड़क गए। गुस्साए विधायक ने कहा- शहर चलो अभियान के नाम पर कोई काम नहीं हो रहा। उन्होंने समर्थकों के साथ सड़क पर ही धरना शुरू कर दिया। जहां सीवरेज का गंदा पानी भरा था, वहां गैसावत पानी के बीच ही धरने पर बैठ गए।

इसके साथ ही नगर परिषद मुर्दाबाद और ठेकेदार गुंडे हैं जैसे नारे लगाने शुरू कर दिए। विधायक के गंदे पानी में बैठने की जानकारी मिलते ही एसडीएम अंशुल सिंह, नगर परिषद के एएओ मोहम्मद अशफाक और सहायक निरीक्षक देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 103100 रेट , 22 कैरट 108100 चांदी 136800 |