कांग्रेस विधायक का निधन, कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

कांग्रेस विधायक का निधन, कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का निधन, कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

जयपुर. भीलवाड़ा के सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी का मंगलवार तड़के गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। विधायक कैलाश त्रिवेदी ने 6 सितंबर को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया पर डाली थी।

नेगेटिव आ गई थी रिपोर्ट:
विधायक की रिपोर्ट बाद में नेगेटिव आ गई थी, लेकिन उनकी सेहत लगातार बिगड़ती चली गई। 15 सितंबर को विधायक कैलाश त्रिवेदी को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि विधायक की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी, लेकिन उनकी तबीयत पहले से ज्यादा बिगड़ चुकी थी।

सहाड़ा से तीन बार विधायक रहे:
इसी के चलते उनको इस माह के शुरू में एयरलिफ्ट कर गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। 65 वर्षीय त्रिवेदी सहाड़ा से तीन बार विधायक रहे। वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास समर्थकों में थे। सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी समेत प्रदेश के बड़े नेताओं ने विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन पर शोक जताया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |