Gold Silver

चुनाव से पहले नेताओं को एक जाजम पर लाने की कोशिश, अशोक गहलोत के साथ सचिन पायलट को भी बुलाया बैठक में

नई दिल्ली. कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीत के बाद अब कांग्रेस का फोकस राजस्थान समेत अन्य चुनावी राज्यों पर आ गया है। चुनाव से पहले राजस्थान के सभी नेताओं को एक जाजम पर लाने की कोशिश शुरू हो गई है। इसके तहत 26 मई को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राजस्थान के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी बुलाया गया है। कुछ महीने बाद राजस्थान में चुनाव होने हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच कलह से पार्टी को नुकसान पहुंचने का अंदेशा बना हुआ है। ऐसे में पार्टी कलह दूर कराने की आखिरी कोशिश में जुट गई है। सूत्रों का कहना है कि 26 मई को होने वाली बैठक में वैसे तो चुनावी मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही गहलोत-पायलट विवाद को सुलझाने पर भी पार्टी नेता चर्चा करेंगे। सभी प्रमुख नेताओं को तरजीह देने के साथ एकजुट होकर चुनाव में जाने का मंत्र भी दिया जाएगा।

Join Whatsapp 26