
कांग्रेस का घोषणा पत्र हुआ जारी,बंपर घोषणाएं






खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घोषणा पत्र को जारी किया। घोषणा पत्र समिति अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी ने कहा घोषणा पत्र बाइबल की तरह होता है ये घोषणा पत्र मिशन 2030 को लेकर अहम है। सीएम अशोक गहलोत को श्रेय जाता है कि उन्होंने घोषणा पत्र को आगे रखकर शासन किया है। महिलाओं की मजबूती के लिए गृह लक्ष्मी योजना बेहद अहम है। हमारी सरकार ने गारंटी दी है। किसानों के लिए सबसे बड़ा काम है कामधेनु योजना है।
ये की घोषणा
किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक एमएसपी कानून लाने का वादा
कांग्रेस की सरकार आने पर जातिगत जनगणना कराएंगे
चिरंजीवी बीमा की राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने
4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने,
ओपीएस को लेकर कानून बनायेंगे
10 लाख युवाओं को रोजगार देने
पंचायत स्तर पर सरकारी नौकरी का नया काडर बनाने
गैस सिलेंडर 400 रुपये में करने
निजी शिक्षण संस्थाओं में भी 12वीं तक की शिक्षा फ्री करने
मनरेगा और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार में 125 से बढ़ाकर 150 दिन करने छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को 5 लाख रु. तक का ब्याज मुक्त ऋण देने राज्यकर्मियों को 91 हजार 827 के साथ चौथी वेतनमान,अधिकारियों को एपेक्स स्केल
100 तक जनसंख्या वाले गांवों और ढाणियों को सडक़ से जोड़ा जाएगा
आवास का अधिकार कानून लाकर सभी को आवास देने का वादा
पहले से चल रही योजनाओं को और मजबूत से लागू करने का वादा किया
पहली बार हम गांव में व्यापार करने वाले को पैसा देंगे
बिना ब्याज के हम उस ट्रेडर को पैसा देंगे
गवर्नेंस का नया मॉडल हम लेकर आए हैं। हमारा 2030 नए राजस्थान को बनाने का संकल्प है। हम युवाओं को रोजगार की दिशा में पंचायत स्तर पर भर्ती की नई योजना ला रहे है।


