Gold Silver

अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार राजस्थान आ रहे मल्लिकार्जुन खरगे, इन वजहों से ख़ास है दौरा

जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे आज पहली बार राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में किसान सम्मेलन में शामिल होंगे और दुग्ध उत्पादक संघ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सहित सत्ता-संगठन से जुड़े कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। चुनावी वर्ष में किसान सम्मेलन के पीछे कांग्रेस पार्टी की कोशिश अपने परंपरागत किसान वोट बैंक पर पकड़ मजबूत बनाना है। इस आयोजन में किसानों को कई सौगातें देकर पार्टी अपनी इस कोशिश को आगे बढ़ाना चाहेगी। किसान सम्मेलन में राजस्थान के पहले कैटल फीड प्लांट का शिलान्यास होगा। राज्य सरकार की पशुपालकों के लिए कामधेनु बीमा योजना भी लांच होगी। इसके अलावा नवीन दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र, 600 किलोवाट क्षमता का रूफ टॉप सोलर संयंत्र, खाद प्रबंधन संयंत्र, बायो मीथेन प्लांट, पशु आहार संयंत्र, मिनरल मिक्चर संयंत्र, यू एच टी प्लांट का होगा शिलान्यास और लोकार्पण भी होगा। खरगे यहां कांग्रेस पार्टी के नए कार्यालय का शिलान्यास भी करेंगे।

 

Join Whatsapp 26