
कांग्रेस दो मंत्री हारे, एक मंत्री भाजपा प्रत्याशी से बहुत पीछे चल रहे है





बीकानेर। विधानसभा चुनावों में मतगणना के अनुसार अब तक आये रुझानों में कोलायत, बीकानेर पूर्व, पश्चिम, नोखा, खाजूवाला में, कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. बी.डी. कल्ला करीब 11846 वोटों से पीछे चल रहे है। भाजपा के जेठानंद व्यास ने भारी बढृ़त के साथ आगे चल रहे है। लूणकरनसर सुमित गोदारा 5000 वोटों से आगे नोखा में सुशील डूडी करीब 6000 वोटों से आगे चल रही है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



