राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, पायलट समर्थक हार पर उठाएंगे सवाल

राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, पायलट समर्थक हार पर उठाएंगे सवाल

राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, पायलट समर्थक हार पर उठाएंगे सवाल

जयपुर। विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार और सरकार गंवाने के बाद मंगलवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर 11 बजे से विधायक दल की बैठक रखी गई है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी 69 विधायकों को इस बैठक में पहुंचने का मैसेज भिजवाया है। कांग्रेस की हार के बाद पहली विधायक दल की बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हैं। इस बैठक में पार्टी की अगल रणनीति पर मंथन होने के साथ हार का मुद्दा छाए रहने की संभावना है। बैठक में चुनावें में हुए भितरघात का मुद‌्दा भी उठेगा। हार के लिए वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी तय करने की मांग भी उठने की संभावना है। बैठक में कई वरिष्ठ नेता निशाने पर रह सकते हैं। कांग्रेस में जब सरकार के रहते विधानसभा चुनाव होता हे तो उसकी हार जीत की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की होती है। सीएम अशाेक गहलाेत और उनकी सरकार के कामकाज के आधार पर चुनाव लड़ा गया। गहलोत की सात गारंटियों को मुख्य प्रचार का हिस्सा बनाया गया। ऐसे में अब हार की जिम्मेदारी भी उन्हीं की मानी जा रही है। कुछ विधायक बैठक के दौरान हार की जिम्मेदारी का मुद्दा उठाएगा।विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष के चयन का फैसला हाईकमान पर छोड़ने का प्रस्ताव पारित हो सकता है। कांग्रेस में अहम पदों का फैसला हाईकमान पर छोड़ने की परंपरा रही है। कल की बैठक में पर्यवेक्षक भी रहेंगे। कांग्रेस की हार को लेकर अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमों के बीच गुटबाजी फिर तेज होने के आसार बन गए हैं। सचिन पायलट विधायक दल की बैठक में हार के जिम्मेदारी को लेकर सवाल उठा सकते हैं। पायलट ने सोमवार को इसके साफ संकेत भी दिए। सचिन पायलट ने जिस अंदाज में हार को लेकर सवाल उठाए हैं, उससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं आगे गुटबाजी फिर तेज होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |