गांधी पार्क में कांग्रेस ने राहुल गांधी की यात्रा पर हमले के विरोध में कांग्रेसी नेताओं ने मौन सत्याग्रह कर विरोध जताया, देखे वीडियों

गांधी पार्क में कांग्रेस ने राहुल गांधी की यात्रा पर हमले के विरोध में कांग्रेसी नेताओं ने मौन सत्याग्रह कर विरोध जताया, देखे वीडियों

बीकानेर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर असम के उत्तरी लखीमपुर में हुए हमले के विरोध में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं की ओर से मंगलवार को सर्किट हाउस के सामने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे मौन सत्याग्रह कर विरोध जताया। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी के द्वारा न्याय यात्रा निकाली जा रही है। कल उन्हें असम में मंदिर में जाने से रोका गया। जिससे साफ दर्शाता है कि भाजपा धर्म की ठेकेदार बनी हुई है। वह हिंदू धर्म के मसीहा अपने आप ही हो रखे हैं। इसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मंगलवार को गांधी पार्क में गांधीजी की प्रतिमा के आगे मौन सत्याग्रह कर धरना दिया गया है। धरना देकर सभी कांग्रेसी के द्वारा मौन सत्याग्रह किया जा रहा है। जिससे कि भारतीय जनता पार्टी को सद्बुद्धि आए और वह समझे कि भगवान किसी एक का नहीं है। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश भर में आज विरोध किया जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जा रही है। इस दौरान उनकी गाड़ी के कांच तोड़े गए और पोस्टर बैनर भी फाडे गए। इसके विरोध में बीकानेर में कांग्रेस नेताओं ने मौन सत्याग्रह कर विरोध जताया है।

VIDEO BY . RAJESH CHHANGANI

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |