
बीकानेर संभाग में कांग्रेस नेता के काले धन का हो सकता है खुलासा!





कई तरह के बिजनेस से जुड़े हैं व्यापारी
जिन व्यापारियों पर कार्रवाई हुई है वे शराब, होटल, रियल एस्टेट, खनन, मॉल तथा टोल बिजनेस से जुड़े हुए हैं। गुरुवार सुबह करीब सात बजे इनके यहां रेड की कार्रवाई शुरू की गई। इसके बाद से इन सभी व्यापारियों के ठिकानों में आने-जाने पर रोक लगा दी गई। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पिछले दिनों मुम्बई में छापेमारी की थी। इसी दौरान श्रीगंगानगर में अशोक चांडक और कॉलोनाइजर मुकेश शाह के ग्रुप के निवेश से संबंधित दस्तावेज मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।
प्रोपर्टी डीलर भी घेरे में
कॉलोनाइजर मुकेश शाह के यहां कार्रवाई के बाद कुछ प्रोपर्टी डीलर्स को भी डिपार्टमेंट ने घेरे में लिया है। कार्रवाई की जानकारी मिलने के बाद से प्रोपर्टी कारोबारी, डीलर्स और अन्य निवेशकों में हड़कंप के हालात हो गए हैं। कई जगहों से कॉलोनाइजर्स के बोर्ड हटा दिए गए तथा दलाल भी भूमिगत हो गए हैं। इस बीच डिपार्टमेंट के अधिकारी श्रीगंगानगर और पंजाब में दस्तावेज खंगालने में जुटे हुए हैं।


