कांग्रेस नेता बोले लाठी फायरिंग से हम नहीं डरते, सरकार से लडऩा है तो बड़े नेता इशारा कर दे

कांग्रेस नेता बोले लाठी फायरिंग से हम नहीं डरते, सरकार से लडऩा है तो बड़े नेता इशारा कर दे

 

कांग्रेस नेता बोले लाठी फायरिंग से हम नहीं डरते, सरकार से लडऩा है तो बड़े नेता इशारा कर दे
बीकानेर। इंदिरा गांधी नहर में पानी होने के बावजूद किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलने को कांग्रेस ने राजनीतिक मुद्दा बना दिया है। कांग्रेस ने सोमवार को कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरना देकर आंदोलन की शुरुआत कर दी है। वहीं जरूरत पडऩे पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। धरना कलेक्ट्रेट के बाहर कर्मचारी मैदान पर हो रहा है, जिसमें सैकड़ों​ किसान शामिल है।
उधर, राज्य सरकार की तरफ से खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल सामने आए हैं। मेघवाल ने इस बारे में नहर मंत्री से चर्चा की है।
पंचायत व निकाय चुनावों में देना है जवाब कांग्रेस नेता डॉ. राजेंद्र मूंड ने कहा कि अब पंचायत चुनावों में, निकाय चुनावों में भाजपा की हठधर्मिता का जवाब देना है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा पर गंभीर आरोप लगाए कि वो किसान की तरफ भी नहीं देखने की जिद पकड़ कर बैठे हैं। ‘पाकिस्तान को पानी दिया जा रहा है, किसान को नहीं दिया जा रहा’
श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कह रहे है कि पाकिस्तान को पानी नहीं देंगे, लेकिन पाकिस्तान को पानी दिया जा रहा है, किसान को नहीं दिया जा रहा। श्रीडूंगरगढ़ में बिजली नहीं मिलने से किसान परेशान है
पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा भी धरने में पहुंचे श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा भी पहुंच गए है। लूणकरणसर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ राजेंद्र मूंड भी पहुंचे। दोनों नेताओं के क्षेत्र में बिजली की समस्या है। किसान अपने पम्प नहीं चला पा रहे है, इसलिए किसानों के आंदोलन को समर्थन दे रहे है। श्रीडूंगरगढ़ के विमल भाटी और लूणकरणसर के महिपाल सारस्वत भी धरनास्थल पर मंच पर है।
खेजड़ी का मुद्दा भी उठा पानी को लेकर किए जा रहे इस आंदोलन के धरना-प्रदर्शन में खेजड़ी पेड़ काटने के मुद्दे को भी उठाया गया। खेजड़ी आंदोलन के संयोजक रामगोपाल बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस आंदोलन करती है तो हम भी साथ है। ये सरकार खेजड़ी पेड़ बचाने वालों के हाथ पांव तोड़ रही है।
लाठी और फायरिंग से हम नहीं डरते
कांग्रेस प्रदेश सचिव रामनिवास कूकना ने कहा कि बड़े नेता तो इशारा कर दें, अगर इस सरकार से लडऩा है तो हम लड़ेंगे। सरकार के लाठी और फायरिंग से हम नहीं डरते। जरूरत पडऩे पर हम भगत सिंह भी बन सकते हैं।
धरना दे रहे लोग तेज गर्मी में पसीने से तरबतर
धरना स्थल पर बैठे लोग तेज गर्मी में पसीने से तरबतर हो रहे है। कपड़े पसीने से भीग रहे है, इसके बावजूद लोग धरने पर डटे हुए है। धरना दे रहे किसानों का कहना है कि 4 में 2 बारी पानी लेकर ही घर जायेंगे।
गोविंदराम मेघवाल भी धरने पर पहुंचे
पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल भी धरना स्थल पर पहुंच गए है।
देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग भी धरना स्थल पर आ गए है।
किसान नेता बल्लभ कोचर भी धरना स्थल पहुंचे
घड़साना किसान आंदोलन के अग्रणी नेता बल्लभ कोचर भी धरने में पहुंच गए है। कोचर के नेतृत्व में ही घड़साना में ऐतिहासिक किसान आंदोलन हुआ, जिसने पुलिस गोलीबारी में कई किसानों की मौत हुई। छह महीने तक कोचर खुद जेल में रहे। यहां कोचर भी धरने को संबोधित करेंगे
पूर्व मेयर बोले- सरकार की कथनी और करनी में अंतर
प्रदर्शन के दौरान पूर्व मेयर मकसूद अहमद ने कहा कि बीकानेर की जनता अब समझ चुकी है कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है।
जपा एक तरफ तो पाकिस्तान को पानी नहीं देने की बात कर रही है। वहीं दूसरी तरफ इंदिरा गांधी नहर के हिस्से का पानी पाकिस्तान के लिए छोड़ा जा रहा है।
पानी दो-पानी दो के लग रहे नारे
धरने को पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी संबोधित कर रहे है। इस दौरान धरने में शामिल किसान ‘पानी दो-पानी दो’ के नारे लगा रहे है।
नारेबाजी करते हुए पहुंच रहे किसान
बीकानेर कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व किसान धरने में शामिल होने के लिए पहुंच रहे है। इस दौरान लगातार नारेबाजी हो रही है। बिजली पानी दे ना सके, वो सरकार निकम्मी है, जो सरकार निक्कमी है उस सरकार को बदलना है, के नारे लगाते हुए लोग रैली के रूप में पहुंच रहे है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 118000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 118000 |