कांग्रेस पदाधिकारीयो ने आश्रम के बच्चों के साथ मनाया नववर्ष 2024 का उत्सव

कांग्रेस पदाधिकारीयो ने आश्रम के बच्चों के साथ मनाया नववर्ष 2024 का उत्सव

खुलासा न्यूज़ ।  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (SMD) के महासचिव जयदीपसिंह जावा ने बताया कि आज कांग्रेस के ( IT Call – सूचना प्रधोगिक विभाग) के द्वारा नववर्ष 2024 के मौके पर रचनात्मक कार्य के साथ शहर के शिवबाड़ी में स्थित आश्रम में रहने वाले बच्चों के साथ केक काटकर व बच्चों को गिफ्ट देकर नववर्ष मनाया। आयोजन में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के (बी ब्लाक अध्यक्ष) सुमित वल्लभ कोचर ने कहा आश्रम के बच्चों सहित शहर के असहाय बच्चों की समय समय पर जरूरत को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। आज के आयोजन में दुर्गादत्त गहलोत, बलराम नायक, मेघराज तँवर, जितेंद्र नायक भूदान बोर्ड सदस्य, जीतू सेवग सूटर, सचिव मनोज चौधरी, अब्दुल रहमान लोदरा, गोरधनलाल मीणा, अरुण कुमार सहित अन्य शामिल रहे।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |