Gold Silver

पार्टी में निष्क्रिय पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी में कांग्रेस, बैठकों का दौर शुरू

खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेशभर में यूथ कांग्रेस निष्क्रय पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में जुट चुकी है। इसको लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम सोमवार को सर्किट हाऊस में संभाग प्रभारी की अध्यक्षता में यूथ कांग्रेस की बैठक आयोजित हुई। जिसमें संभाग प्रभारी अविनाश महला, देहात प्रभारी सुनील डूडी, जिला अध्यक्ष भंवरलाल कूकणा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहें। बैठक में संभाग प्रभारी ने जिला अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्षों से बातचीत की और निष्क्रय पदाधिकारियों को लेकर जानकारी साझा की। संभाग प्रभारी महला ने कहा कि संगठन के लिए समय नहीं देने वालों के खिलाफ आगामी दिनों में कार्रवाई की जा सकती है। वहीं जिला अध्यक्ष भंवरलाल कूकणा ने कहा कि संगठन को धरातल पर मजबूत बनाने के लिए एक बार कड़वे घूंट पीने पड़े तो कार्यकर्ता तैयार रहें और संगठन के लिए समर्पण भाव से काम करें तो आने वाले समय में निश्चित ही सफलता मिलेगी। दरअसल, कांग्रेस के पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद ङ्क्षसह डोटासरा ने सीधे-सीधे कह दिया कि पार्टी में निष्क्रिय पदाधिकारियों हटाकर उनकी जगह काम करने वाले कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाए। डोटासरा की इस नसीहत के बाद जिला स्तर पर निष्क्रिय पदाधिकारी इन दिनों खासे सक्रिय नजर आ रहे है।

Join Whatsapp 26