कांग्रेस बौखला रही है, निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है : मंत्री मेघवाल

कांग्रेस बौखला रही है, निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है : मंत्री मेघवाल

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रविवार शाम को करौली पहुंचे। इस दौरान वे करौली में पथराव और हिंसा की घटना को लेकर राज्य सरकार पर जमकर बरसे। मेघवाल ने कहा कि राजस्थान में गुड गर्वनेंस नहीं बल्कि बेड गर्वनेंस है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस का वोट बैंक खिसक रहा है, इसलिए कांग्रेस बौखला रही है। इस घटना में निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है।
मेघवाल ने कांग्रेस और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए तुष्टीकरण की नीति के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तुष्टिकरण की राजनीति छोड़ देनी चाहिए। साल 2023 में होने वाले चुनाव में कांग्रेस को राजस्थान की जनता मुहतोड़ जवाब देगी। कांग्रेस ने सभी जातियों को वोट बैंक के नाम पर ठगा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनता के हित में काम कर रही है। पीएम मोदी की नीतियां आज विश्व पटल पर अपनी पहचान बना रही हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |