Gold Silver

ब्राह्मणों की नाराजगी को दूर करने में जुटी कांग्रेस, जोशी को उम्मीदवार बनाने की तैयारी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजसमंद उम्मीदवार सुदर्शन सिंह रावत के टिकट वापस करने और एक भी सीट पर ब्राह्मण उम्मीदवार नहीं उतारने से उठे विवाद के बाद अब कांग्रेस ने नए सिरे से एक्सरसाइज शुरू कर दी है। अब कांग्रेस भीलवाड़ा से पूर्व स्पीकर सीपी जोशी को उम्मीदवार बनाने की तैयारी कर रही है। भीलवाड़ा से मौजूदा कांग्रेस उम्मीदवार दामोदर गुर्जर को राजसमंद शिफ्ट करने का प्रस्ताव है। सीपी जोशी के नाम पर जल्द मुहर लगने की संभावना है। डॉ. सीपी जोशी 2009 से 2014 तक भीलवाड़ा से सांसद रह चुके हैं। इसलिए उनके नाम पर फिर से विचार किया गया है। प्रदेश में इस बार कांग्रेस के एक भी सीट पर ब्राह्मण चेहरे को टिकट नहीं देने के बाद विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस रणनीतिकारों ने डैमेज ?कंट्रोल की जरूरत बताते हुए यह फॉर्मूला निकाला कि पार्टी के सीनियर नेता सीपी जोशी को चुनाव लडऩे के लिए मनाया जाए। पहले सीपी जोशी चुनाव लडऩे को तैयार नहीं थे। केंद्र और राज्य के सीनियर नेताओं के कहने के बाद जोशी तैयार हो गए हैं।

Join Whatsapp 26