कोलायत विधानसभा क्षेत्र में लोकतंत्र की मजबूती के लिए कांग्रेस का जितना जरूरी: भंवर सिंह भाटी

कोलायत विधानसभा क्षेत्र में लोकतंत्र की मजबूती के लिए कांग्रेस का जितना जरूरी: भंवर सिंह भाटी

बीकानेर । कोलायत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी ने आज आक्रामक चुनाव प्रचार किया। जनता के बीच मृदुभाषी व शान्त स्वभाव के नेता के तौर पर पहचान रखने वाले भाटी भाजपा पर खासे आक्रामक है। भंवर सिंह भाटी को गांव की चौपाल पर खासा समर्थन मिल रहा है। भाटी भाजपा प्रत्याशी और उनके परिवार को प्रचार के दौरान निशाने पर ले रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने कोलायत के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है अब कुछ लोग परिवारवाद के सहारे फिर अराजक स्थिति पैदा करना चाह रहे हैं। जनता समझदार है, मुझे स्नेह व अपनापन दे रही है। कोलायत की जनता चाहती है कि यहां लोकतंत्र का शासन हो न कि किसी दबंग का ।
कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह भाटी ने अपने जनसंपर्क के दौरान कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र बहुत बड़ा क्षेत्र है। आप सभी अपने-अपने गांव में अपने आप को भंवर सिंह भाटी मानते हुए कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करते हुए मतदान करवाने में सहभागी बने। कोलायत विधानसभा क्षेत्र में अगर लोकतंत्र की जड़े मजबूत करनी है, तो यहां से फिर से मुझे सेवा का अवसर प्रदान करें।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हमारे साथ ऐसे बुजुर्गों की दुआएँ है जिनके सपनों को पहली बार सच होते हम देख रहें है। स्कूल, कॉलेज और सडक़ की आस में हम बूढ़े हो चुके थे । इन आँखों को पहली बार भँवर सिंह भाटी जैसा ऐसा सेवक मिला जिसने कोलायत में विकास की आधारभूत सुविधाए दिलाई। इन जैसा कोई जननेता पहले मिला होता तो यह इलाका पिछड़ेपन का दंश नहीं झेलता। हमारे वर्तमान विधायक भाटी का हाथ पकडक़र विकास करवा सकते है। हमारी ताक़त श्रीकोलायत की जनता है। हम विकास के मामले में श्रीकोलायत को शिखर पर ले जाना चाहते है। अत: संगठित होकर कांग्रेस के पक्ष में 25 नवंबर को मतदान करना है।
कांग्रेस प्रत्याशी भाटी ने शनिवार को अक्कासर, भोलासर, मोरवा,झझू, चक विजयसिंहपुरा, दियातरा, गाडिय़ा लोहार समाज सभा और श्रीकोलायत में गौतम जी मंदिर के पास,मेघवालों का बास बाबा रामदेव मंदिर के पास, उपरला बास,कांजरो व गंवारियों का बास वार्ड नं. 09, वार्ड नं. 13 आदर्श बस्ती में जनसम्पर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान डॉ भीमराव अंबेडकर के महानिदेशक व पूर्व आईपीएस मदन गोपाल मेघवाल झंवर लाल सेठिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम मतदाता उपस्थित रहे।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |