
मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस का पैदल मार्च, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, देखे वीडियो




मनरेगा का नाम नहीं बदल रहे इस योजना को ही बंद करने का मंसूबा सफल नहीं होने देंगे – मदन गोपाल
भाजपा सरकार की गांव,किसान, गरीब,और आमजन विरोधी योजनाएं सफल नहीं होने देंगे – बिशनाराम
मनरेगा का नाम बदलने नई योजना के विरोध में शहर देहात कांग्रेस का विरोध स्वरूप पैदल मार्च गांधी पार्क से जिला कलेक्टर कार्यालय तक https://www.facebook.com/share/v/1BjLGuGHV5/
बीकानेर 22 दिसंबर – राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी के नाम पर चल रही गरीब मजदूरों के उत्थान और रोजगार योजना मनरेगा का नाम बदलने और नई योजना के तहत आगामी दिनों में इस योजना को बंद करने के विरोध स्वरूप आज बीकानेर शहर और देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार गांधी पार्क से जिला कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च कर विरोध दर्ज करवाया
बीकानेर शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मदनगोपाल मेघवाल ने कहा कि मनरेगा का नाम बदलने और नई योजना के नाम पर आगामी दिनों में इस योजना को बंद करने का जो कुत्सित मंसूबा केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों ने अपनाया है उसको किसी भी हाल में सफ़ल नहीं होने देंगे भाजपा हमेशा जनविरोधी निर्णय करती रही है और बार गरीबों के हितों पर चाबुक चलाने का कार्य किया है जिसका बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी हर संभव विरोध दर्ज करते हुए इसको रोकने का प्रयास करेगी इसके लिए कांग्रेस को सड़को पर जनांदोलन करना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे
बीकानेर देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही गांव गरीब और किसान विरोधी योजनाओं को लाने का प्रयास करती रही है लेकिन कांग्रेस ने हर समय इन गलत नीतियों का जोरदार विरोध दर्ज करवाते हुए घुटने टेकने पर मजबूर किया है किसान विरोधी काले कानून इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है सियाग ने कहा कि मनरेगा की आड में भाजपा फिर से गांव के गरीबों के हितों पर कुठाराघात कर रही है जिसको किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा कांग्रेस हर कीमत चुका कर इस बिल को पुनः लेने पर मजबूर करेगी भाजपा को और एक बार फिर मुंह की खानी पड़ेगी कांग्रेस हमेशा गांव गरीब और किसान के साथ मजबूती से खड़ी रही है इस पिछड़े वर्ग का कल्याण करना कांग्रेस पार्टी का मुख्य उद्वेश्य रहा है इसके विरोध का कोई भी कार्य कांग्रेस नहीं होने देगी भाजपा सरकार समय रहते इस बिल को वापिस ले ले अन्यथा कांग्रेस जनांदोलन के माध्यम से सरकार को घेरने में पीछे नहीं हटेगी
पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से भारतीय इतिहास और महापुरुषों के नाम से छेड़छाड़ करती आई है इनका खुद का कोई काम गिनाने लायक नहीं है तो नाम बदलकर योजनाओं को अपने नाम कर रहे है
पीसीसी सदस्य पूर्व विधानसभा प्रत्याशी यशपाल गहलोत ने कहा कि भाजपा हर बार की तरह इस बार भी गरीबों के हितों को कुचलना चाहती है जिसको बर्दास्त नहीं किया जायेगा
लूणकरणसर प्रत्याशी डॉ.राजेंद्र मुंड ने कहा कि कांग्रेस किसी भी सूरत में आमजन के हितों पर कुठाराघात सहन नहीं करेगी
संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया कि इस अवसर पर विरोध प्रदर्शन को प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ, गजेंद्र सिंह सांखला, प्रदेश सचिव शिवलाल गोदारा, वरिष्ठ कांग्रेसी कन्हैयालाल कल्ला,महिपाल सारस्वत,अंजू पारख, अरुण व्यास, मकसूद अहमद,हेमंत किराडू, हारून राठौड़, देवीसिंह भाटी,रामनिवास गोदारा, सहीराम विश्नोई,श्याम सिंह भाटी, सलीम भाटी, माशूक अहमद, श्रीकृष्ण गोदारा, भंवर कूकना, शब्बीर अहमद,मौलाबक्श,अंबाराम इनखिया,विमलभाटी,धर्मचंद चौधरी जावेद पडिहार,आजम अली, शहाबुद्दीन भुट्टा, शिवराज गोदारा, नित्यानंद पारीक,इंद्र सिंह,चेतना चौधरी,ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, आनंद सिंह, शहजाद भुट्टा, जाकिर हुसैन,विक्की चढ़ा, शांति बेनीवाल नीरू मेघवाल, उमा सुथार, शिवरी चौधरी,डॉ.प्रीति मेघवाल, शर्मिला पंचारिया,पूनमचंद भांभू नंदलाल जावा,हसन अली गौरी मुबारक हुसैन,अकरम शम्मा,इस्माइल खिलजी, बाबूलाल मेघवाल अब्दुलरहमान लोदरा, सुभाष स्वामी बलराम नायक जाकिर हुसैन,निर्मल विश्नोई, मनीष गौड़,तोलाराम सियाग प्रफुल हटीला,अब्दुल वाहिद महेंद्र देवड़ा,प्रदीप जादीवाल,चंद्रशेखर चावरिया, परमानंद गहलोत कमलकिशोर साध मुजाहिद कुरैशी, मनीष गौड़,मनोज चौधरी, गोपीराम विश्नोई,सुशील सुथार,मनोज किराडू रामनाथ आचार्य राहुल जादूसंगत, पप्पू गुर्जर ने संबोधित करते हुए जनविरोधी नीतियों का विरोध किया
सोशल मीडिया प्रभारी अकरम अली ने बताया कि इस अवसर पर मुमताज शेख, वन्दना गुप्ता, अर्चना नांगल, मंजू शर्मा,पुष्पा शर्मा, राज शर्मा, जयदीप सिंह, हाजिर खान, टीकूराम मेघवंशी, फिरोज अहमद भाटी, यूनिस अली, कैलाश गहलोत, अहमद अली भाटी, किशन तंवर, पाबूराम नायक,अभिषेक गहलोत, ताहिर हसन कादरी,मनोज व्यास, मेक्स नायक, जीतू नायक, मानक वाल्मीकि, अरशद सिंधी, नजरुल इस्लाम,महबूब रंगरेज,नारायण जैन, अमरीक सिंह,करणीसिंह राजपुरोहित गजानंद शर्मा, सुनील गैदर एजाज पठान, गोवर्धन मीना, भवानी सिंह राजपुरोहित, जाकिर पठान, नितिन वत्सस सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे
इसके बाद कांग्रेस के शिष्टमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा




