
कांग्रेस हाईकमान करेगा नेता प्रतिपक्ष पर फैसला, विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षकों ने लिया फीडबैक






खुलासा न्यूज नेटवर्क। विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक आज पार्टी मुख्यालय में हुई। इसमें नेता प्रतिपक्ष का फैसला आलाकमान पर छोडऩे का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में पार्टी के सभी विधायक शामिल हुए। इस दौरान तीनों पर्यवेक्षकों ने वन टू वन फीडबैक लिया। रामगढ़ से कांग्रेस विधायक और पूर्व राष्ट्रीय सचिव जुबैर खान ने कांग्रेस की हार को लेकर सवाल उठाए हैं। बैठक में पार्टी की अगली रणनीति पर मंथन होने के साथ हार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। चुनाव में भितरघात का मुद्दा भी उठा। हार के लिए वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी तय करने की मांग की गई। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सचिन पायलट के समर्थकों ने नारेबाजी की। बैठक के बाद निवर्तमान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मेरी भूमिका पार्टी के साधारण कार्यकर्ता के रूप में रहेगी। वहीं, सचिन पायलट ने कहा कि हमें कमियों को स्वीकार कर सुधार करना होगा। युवाओं को आगे लाना चाहिए। भूतकाल की बातें छोड़कर भविष्य की बात करनी है।


