
कांग्रेस सरकार गांवो में शैक्षणिक उत्थान को लेकर संकल्पबद्ध:- बेनीवाल






लोकेश मोहरा
खुलासा न्यूज, बीकानेर/लूणकरनसर । राज्य की कांग्रेस सरकार गांव ढाणी तक बैठे किसान परिवार के बच्चों को उनके नजदीकी क्षेत्र में ही अच्छा शैक्षिक माहौल प्रदान करने के लिए संकल्पबद्व है यह विचार पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने शुक्रवार को रांवासर व नकोदेसर मे नवक्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विधालयो के उदघाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहे ।
पूर्व मंत्री बेनीवाल ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्राम पंचायत मुख्यालय सहित अधिक आबादी वाले गांवो में भी सरकारी स्तर पर विद्यार्थियों के लिए माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालय की स्वीकृति प्रदान की है रांवासर व नकोदेसर में नव क्रमोन्नत राजकीय विद्यालय मुख्यमंत्री की इसी शैक्षणिक सोच का सुखद परिणाम है उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने गांवो में विद्यालय क्रमोन्नति के साथ-साथ स्टाफ की पूर्ति करने का भी सार्थक कदम उठाया है इस मौके पर उन्होंने विद्यालय प्रांगण में मौजूद विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने व अपने जीवन में लक्ष्य प्राप्ति की शुभकामनाएं दी ।
नकोदेसर मे मुख्य अतिथि बेनीवाल ने छात्राओ को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही निशुल्क साईकिल वितरित की ।
कार्यक्रम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष राजाराम जी नकोदेसर सरपंच प्रतिनिधि तेजाराम मेघवाल एडवोकेट शंकर झोरड़ कालू सरपंच प्रतिनिधि दौलतराम डोगीवाल प्रभुदास स्वामी बालादेसर सरपंच प्रतिनिधि पुरखाराम मूण्ड पूर्व सरपंच सुरजाराम गोदारा दुर्गाराम चोटिया उपसरपंच प्रकाशदान चारण जेठनाथ सिद्ध डूंगरराम चोटिया मोहनराम शर्मा शंकरनाथ सिद्ध मोहनराम सारण बंजरग सांड चतराराम चोटिया सहीराम सहू पतराम कुम्हार ठाकरराम गाट भंवरलाल नेहरा प्रभुदान चारण गणपतराम जाखड़ कल्याणदान चारण सावंतराम भाम्भू कपिल गौड़ लेखराम सारण सहित शाला स्टाफ छात्र-छात्राएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।


