Gold Silver

कांग्रेस ने महिलाओं का अपमान करने वाले मंत्री को इनाम दिया, पेट्रोल के दामों को लेकर कही बड़ी बात

भरतपुर। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भरतपुर के एमएसजे कॉलेज मैंदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि आपको लगता है आज दुनिया में हिन्दुस्तान का नाम बढ़ रहा है। अमरीका में भी बज रहा है, यूके में भी बज रहा है, ऑस्ट्रेलिया में भी बज रहा है। अपको गर्व हो रहा है, खुशी हो रही है, संतोष हो रहा है। यह सब किसके कारण हो रहा हैं आपका जवाब पूरी तरह गलत। जी नहीं यह मोदी के कारण नहीं बल्कि ये कमाल आपका एक वोट कर रहा है। यह आपके कारण हो रहा है। क्योंकि आपने एक वोट देकर स्थिर और मजबूत सरकार बनाई। इसलिए भारत आज हर मैदान में जीत रहा है।
पांच साल में जो बर्बादी हुई इसका जिम्मेदार कौन?
पीएम ने कहा कि मेरे परिवारजनों एक तरफ तो भारत दुनिया में अग्रणी बनह रहा है। दूसरी तरफ राजस्थान में बीते पांच वर्ष में क्या हुआ। पांच साल में जो बर्बादी हुई इसका जिम्मेदार कौन है, नौजवानों का भविष्य बर्बाद करने वाला कौन है? यहां कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार, दंगों और अपराधों मं अग्रणी बना दिया है। इसलिए राजस्थान कह रहा है जादूगरजी, कोनी मिले वोटजी।
जिस पत्तल में खाया, उसी में छेद किया
एक कहावत है कि जिस पत्तल में खाया, उसी में छेद किया। कांग्रेस ने यहां आपके साथ ऐसा ही किया है। यहां कांग्रेस सरकार की जिम्मेदारी थी कि वह हर नागरिक के जानमाल की सुरक्षा करे। लेकिन हुआ क्या बीते पांच वर्षों में बहनों बेटियों, दलित और वंचितों पर सबसे ज्यादा अपराध हुआ है। सबसे ज्यादा जुल्म हुआ है। होली हो, रामनवमी हो, हनुमान जयंती हो। कोई भी त्योहार अप लोग शांति से नहीं बना पाए। दंगे, पत्थरबाजी, कफ्र्यू… राजस्थान में यही सब चलता रहा है।

Join Whatsapp 26