
कांग्रेस ने बनाई स्क्रीनिंग कमेटी, गहलोत, पायलट का नाम शामिल






नई दिल्ली। कांग्रेस ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मप्र और तेलंगाना के लिए बनाई स्क्रीनिंग कमेटी, गहलोत, पायलट, माकन और गोगोई का है नाम कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस ने आगामी विधासभा चुनावों की तैयारी तेज कर दी है. इसी कड़ी में पार्टी ने बुधवार को चुनावी राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की नियुक्ति की है.
इसमें गौरव गोगोई को राजस्थान की समिति का अध्यक्ष, जितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश की समिति का अध्यक्ष, अजय माकन को छत्तीसगढ़ की समिति का अध्यक्ष और के मुरलीधरन को तेलंगाना की समिति का अध्यक्ष बनाया गया.


