
इस सीट पर कांग्रेस ने किया गठबंधन, नौ सीटों पर अभी घोषणा बाकी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने राजस्थान की 5 सीटों पर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। ज्यादातर सीटों पर नए चेहरों को टिकट दिए हैं। जयपुर शहर से सुनील शर्मा और बाड़मेर-जैसलमेर से उम्मेदाराम बेनीवाल को उम्मीदवार बनाया गया है। गठबंधन के चलते सीकर सीट सीपीएम के लिए छोड़ दी गई है। जयपुर, बाड़मेर और पाली से नए चेहरों को उतारा है। बाड़मेर में आरएलपी से आए उम्मेदाराम बेनीवाल को टिकट दिया है। कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 10 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे। कांग्रेस दो बार में 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। अब 9 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है।


