Gold Silver

कांग्रेस जिला अध्यक्षों की जल्द हो सकती है घोषणा, आलाकमान से मंजूरी का इंतजार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान में चुनावी साल शुरू होने के साथ ही कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है। रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 77 ब्लॉक अध्यक्षों के पदों पर नियुक्ति दी है। इसमें सभी खेमों को साधने की कोशिश की गई है। वहीं ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही जिला अध्यक्षों के नाम पर भी पर लगभग सहमति बन चुकी है। ऐसे में आलाकमान से मंजूरी मिलते ही जल्द ही जिला-अध्यक्षों की लिस्ट भी जारी की जा सकती है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आज अजमेर में 4, अलवर में 12, बांरा में 2, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 6, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 2, बूंदी में 2, चित्तौडग़ढ़ में 4 ब्लॉक, चूरू में 4, धौलपुर में 4, गंगानगर में 4, हनुमानगढ़ में 4, जयपुर में 5, जालोर में 8, झुंझुनू में 2, करौली में 4, सीकर में 6 ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किए हैं।

Join Whatsapp 26