Gold Silver

4 साल बाद कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक आज, आलाकमान के तेवर होंगे तीखे, कइयों पर होगी कार्रवाई

4 साल बाद कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक आज, आलाकमान के तेवर होंगे तीखे, कइयों पर होगी कार्रवाई

जयपुर। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के खिलाफ भितरघात करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त नेताओं पर अब कांग्रेस अनुशासन का डंडा चलाएगी। ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए कांग्रेस अनुशासन समिति की पहली बैठक शनिवार को हो रही है। अनुशंसा समिति के अध्यक्ष उदयलाल आंजना के साथ समिति पदाधिकारी शकुंतला रावत, हाकम अली और विनोद गोठवाल बैठक में शामिल होंगे। अनुशासन समिति के गठन के बाद पहली बैठक हो रही है। पिछले साढ़े तीन साल से अनुशासन समिति का गठन ही नहीं हुआ था। पार्टी सूत्रों की माने तो अनुशासन समिति के पास चुनावों में भितरघात करने और पार्टी लाइन से अलग बयानबाजी करने की 20 से ज्यादा शिकायतों को भेजा गया था। इस पर बैठक में चर्चा होगी और उसके बाद ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की अनुशंसा कर रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को भेजी जाएगी। इसके बाद प्रदेश नेतृत्व सख्त कार्रवाई करेगा। बताया जा रहा है कि बैठक में जयपुर हेरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर की बर्खास्तगी की मांग को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात करने वाले कांग्रेस पार्षदों के मामले को भी अनुशासन समिति को भेजा गया है। शहर कांग्रेस ने इन पार्षदों को पहले कारण बताओ नोटिस जारी किए थे, अब कार्रवाई के लिए मामले को कमेटी को भेजा गया है। इन पर भी कमेटी एक्शन ले सकती है।

Join Whatsapp 26