
पीबीएम अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल संभागीय आयुक्त से मिला, समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की




पीबीएम अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल संभागीय आयुक्त से मिला, समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की
आज पीबीएम अस्पताल में व्याप्त गंभीर अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा से मुलाकात कर समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की।
इस बैठक में एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र वर्मा,स्वास्थ्य विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. देवेंद्र चौधरी सहित मेडिकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल,पूर्व शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत,प्रदेश महासचिव ज़िया उर रहमान,
पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम जावेद पड़िहार,जिला महासचिव मनोज किराडू, प्रवक्ता विकास तंवर सहित कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तंवर ने बताया की पीबीएम अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं के कारण मरीजों और उनके परिजन भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। इन समस्याओं को लेकर आज संभागीय आयुक्त व मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के समक्ष विस्तार से बात रखी गई।
पूर्व शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पीबीएम अस्पताल में व्याप्त समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी जनहित में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
इस दौरान टेंडर प्रक्रिया, दवाइयों की कमी, स्टाफ के ड्रेस कोड , पीबीएम परिसर में चोरी छुपे बिक रहे नशे पर लगाम सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि संभागीय आयुक्त इस विषय को लेकर गंभीर हैं और उन्होंने जल्द सुधार का सकारात्मक आश्वासन दिया है।
पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने बताया कि महिला को गलत ब्लड चढ़ाने के मामले को संभागीय आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
कांग्रेस पार्टी जनता के स्वास्थ्य और अधिकारों के लिए निरंतर संघर्षरत है।




