
बीकानेर में मंत्री के घर के आगे कांग्रेस पार्षद आपस में भिड़े, शाम को प्रेस कान्फ्रेंस में मौन रहे डॉ. कल्ला






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नगर निगम में आयुक्त गोपालराम बिरदा और नगर निगम मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित के बीच चल रही खींचतान लगातार बढ़ती जा रही है। कांग्रेस पार्षदों ने शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला के सामने ही बिरदा के मुद्दे पर आपस में भिड़ गए। शाम को सर्किट हाउस में शतरंज से जुड़ी एक प्रेस कान्फ्रेंस में डॉ. कल्ला ने इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। हालांकि इसके तुरंत बाद उन्होंने बंद कमरे में नगर निगम आयुक्त बिरदा को तलब किया। इस दौरान शहर की साफ सफाई और पार्षदों के प्रति सही व्यवहार नहीं करने पर डॉ. कल्ला ने नाराजगी भी जताई।


