Gold Silver

कांग्रेसी पार्षदों ने लगाये महापौर पर वादा खिलाफी का आरोप, दी चेतावनी अगर समय रहते नहीं हुए काम तो भूख हड़ताल पर बैठेगें

बीकानेर। शहर नगर निगम में महापौर पर कांग्रेसी पार्षदों ने वादा खिलाफी की आरोप लगाते हुए कहा कि महापौर कांग्रेसी पार्षदों के साथ वादा खिलाफी के साथ साथ भेदभाव की नीति अपनाई जा रही है। जबकि महापौर ने अपने वार्ड में 40 लाख का काम करवाया आपने दो बार बजट घोषणा में यह वादा किया था कि प्रत्येक वार्ड में प्रत्येक वर्ष 40 लाख का काम करवाया जायेगा। परंतु दो साल से ज्यादा का समय निकल चुका है लेकिन हमारे वार्डो में अभी तक आपकी घोषणा वादे के अनुसार 80 लाख का काम 2 वर्ष में नहीं हुआ और आपने सभी वार्ड पार्षदों के साथ भेदभाव करते हुए अभी पिछले दिनो आपने अपने वार्ड नम्बर 40 लाख का काम लगा दिया यह भेदभाव पूर्ण रवैया करने पर हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा व विरोध करते है महापौर को पूरे शहर में 80 वाडों का बिना भेदभाव के ध्यान रखना चाहिए और सभी वार्डो में एक समान रूप से काम करवाना चाहिए परंतु महापौर ने इसके विपरीत चल रही है शहर के विकास से कोई सरोकार नजर नहीं आ रहा है । इसके लिए आज कांग्रेसी पार्षदों को मजबूरन जनता की आवाज को मजबूत करने के लिये
निगम के समक्ष धरना प्रदर्शन करके अपनी बात रखने पर मजबूर हुए है हम चाहते है कि आप सभी पार्षदों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए एक समान रूप से बीकानेर के प्रत्येक वार्ड में समान रूप से 40 लाख रूपये का और काम लगाकर भेदभाव बंद करे साथ ही साथ आगे भी सबको साथ लेकर चलेगी अन्यथा शहर के विकास के लिये हमें लगातार आगे भी समय समय पर सभी पार्षदों के द्वारा आपके समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन करेगे हम सभी गांधी विचारधारा पर चलने वाले है और लोकतंत्र में आप भेदभाव व तानाशाही बंद करे और सभी वार्डो में शीघ्र ही 40 लाख का कार्य नहीं लगाया तो जल्द ही हम सभी पार्षदगण व वार्ड निवासीगण के साथ हजारों की संख्या में नगर निगम पर मजबूर होकर भूख हडताल व अनशन पर बैठने पर मजबूर हो जाएंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी

Join Whatsapp 26