Gold Silver

कांग्रेसी पार्षद मिले शिक्षामंत्री कल्ला से, आयुक्त को यथावत रखने की मांग

बीकानेर. कांग्रेस पार्षदों का एक प्रतिनिधिमण्डल बुधवार को जयपुर पहुंचा और शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगर निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा को यथावत रखने की मांग की। निगम प्रतिपक्ष नेता व वार्ड नं 17 पार्षद चेतना चौधरी के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया। नगर निगम बीकानेर में आयुक्त पद पर स्थापित गोपाल बिरदा जिनको कुछ समय पूर्व ही राज्य सरकार की ओर से नगर निगम बीकानेर में पदस्थापित किया था। नगर निगम बीकानेर में बोर्ड के स्थापित होने के बाद से आज तक काफी बार आयुक्त के पद पर पदस्थापित किए जाने के कुछ समय बाद ही हटा दिया जाता है इस कारण नगर निगम बीकानेर की कार्य व्यवस्था प्रभावित होती रही है। वर्तमान में पदस्थापित गोपाल बिरदा लगातार राज्य सरकार की योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत थे,लेकिन नगर निगम बीकानेर में भाजपा बोर्ड होने के कारण राज्य सरकार की ओर से पदस्थापित होने वाले अधिकारियों को राज्य हित में व आमजनता से संबंधित कार्यों को करने से रोककर प्रभावित किया जाता है। इस कारण राज्य सरकार की छवि खराब होती है। पूर्व में समय-समय पर भाजपा बोर्ड की ओर से राज्य सरकार पर नगर निगम आयुक्त को बार-बार बदलने के आरोप लगाए थे। वर्तमान में भी भाजपा बोर्ड की ओर से कुछ समय पूर्व पदस्थापित हुए गोपाल बिरदा को हटाए जाने के लिए विरोध किया गया जो उचित नहीं है। साथ ही राज्य सरकार की ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर निगम आयुक्त गोपाल बिरदा आम आदमी को राज्य सरकार की मंशा अनुसार पट्टे जारी करने के लिए प्रयासरत थे। इनको अपने पद से हटाया जाकर किसी अन्य अधिकारी को पदस्थापित किया गया जिससे प्रशासन शहरों के संग अभियान प्रभावित होगा। ऐसे में नगर निगम आयुक्त पद पर गोपाल बिरदा को यथावत रखा जाएं। इस दौरान पार्षद अंजना खत्री, मनोज कुमार, आनंदसिंह सोढ़ा, महजबी, मनोज विश्नोई, पारस मारू, सुरेन्द्रसिंह, किशनलाल तंवर, महनाज बानो, ज्योति, सुनील कुमार, शहजाद खान भुट्टा, नितिन वत्त्सस, महेन्द्रसिंह, खुशबु पंवार, आजम अली, रमजान अली कच्छावा, दुर्गादास छंगाणी आदि शामिल थे।

Join Whatsapp 26