इस दिन अपना नामांकन दाखिल करेंगे कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मेघवाल, पूर्व सीएम गहलोत भी आएंगे

इस दिन अपना नामांकन दाखिल करेंगे कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मेघवाल, पूर्व सीएम गहलोत भी आएंगे

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल ने आज कोलायत विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा करते हुए कोलायत बज्जू और पास के गांवों में लोगों से जनसंपर्क किया। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की 27 मार्च 2024 को गोविंदराम मेघवाल के नामांकन के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सादुल क्लब मैदान में जनसभा होगी। जिसमें जिले भर के सभी नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ आमजनता शामिल होगी। संगठन महासचिव प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया की आज कोलायत और बज्जू क्षेत्र में गोविंदराम मेघवाल जनसंपर्क किया। इस दौरान पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी ने साथ रहे और आमजन को संबोधित किया। कोलायत विधानसभा क्षेत्र के दौरे में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गण, वरिष्ठ नेता गण, पंच सरपंच, और जिला परिषद के नेता गण के साथ साथ विधानसभा के मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |